कालसर्प दोष के वैवाहिक जीवन पर प्रभाव / काल सर्प दोष इफ़ेक्ट व मैरिज
क्या आप भी अपने विवाह से परेशान है ?
क्या आपको लगता है आपकी शादी तलाक के समीप है ?
क्या आपको लगता है आपके साथी और आपमें एक अनचाहा तनाव हमेशा बना रहता है ?
क्या हम सभी नहीं चाहते है हमारी शादीशुदा जिंदगी सुखदमयी हो और हमारे जीवनसाथी और हमारे बीच एक अमर प्रेम बना रहे जिससे की घर में शान्ति रहे और हम दोनों एक सुखद जीवन का आनद लें |
ये वैवाहिक जीवन के विकार आपके अथवा आपके साथी की कुंडली में विधमान काल सर्प दोष के कारण हो सकते है | इसलिए आप खुद को या अपने साथी को कोसने की बजाय इस दोष का शीघ्र उपाय करें |
आइये जानते है काल सर्प दोष और वैवाहिक जीवन में क्या सम्बन्ध है ?
Read about Kaal Sarp Dosh Effect on Marriage in English. Click Here
कालसर्प दोष और वैवाहिक जीवन
जब किसी जातक की कुंडली में राहु पहले घर तथा केतु सातवें घर में विराजमान होता है और बाकी सभी ग्रह अक्ष रेखा के बायीं तरफ होते है तो जातक की कुंडली में ‘अनंत काल सर्प दोष‘ होता है | इसी दोष को ‘विवाह में कालसर्प दोष’ भी कहा जाता है | कुछ विद्वान और जातक इसी दोष को ‘विपरीत काल सर्प दोष’ के नाम से भी जानते है |
इस दोष से विवाहित दम्पति के बीच तनाव उत्पन्न हो जाता है और दोनों एक भयानक जीवन निर्वाह कर रहे होते है | इस दोष के दुष्परिणामों में दोनों साथियों के बीच तनाव, बोल चाल हो जाना , छोटी सी बातों पर भी आपसी सहमति न बनना शामिल है | इन्ही भयानक दुष्प्रभावों को ध्यान में रखकर कई दंपत्ति काल सर्प दोष पूजा का आयोजन करते है |
कालसर्प दोष के वैवाहिक जीवन पर विपरीत प्रभाव
यदि जातक की कुंडली में काल सर्प दोष हो तो निसंदेह उसके वैवाहिक जीवन में इसके प्रभाव दिखते है और जातक यह सोचने पर विवश हो जाता है कि आखिर अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार रखने के पश्चात भी क्यों उनके जीवन में एक अच्छा सामंजस्य नहीं बन पता है | वैसे तो इस दोष के कारण वैवाहिक जीवन पर दुष्प्रभाव और उनकी तीव्रता जातक की कुंडलीनुसार होती है , लेकिन हम आपको इस दोष से होने वाले कुछ मुख्य प्रभावों के बारे में बताते है | काल सर्प दोष वैवाहिक दंपत्ति में से किसी की भी कुंडली में होने पर उनके जीवन में निम्न प्रभाव मुख्यतः होते है |
- प्यार में गिरावट
- ग़लतफहमी
- एक दूसरे पर संदेह
- एक दूसरे की बात काटना
- दोनों के बीच तनाव
- मानसिक तनाव
- शारीरिक सम्बन्ध न बना पाना
- संतान सुख से वंचित रहना
त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा बुक करे| सम्पर्क +91 7720000702
वैवाहिक जीवन पर काल सर्प के दुष्प्रभावों से मुक्ति पाने के तरीके
हमने जैसे देखा वैवाहिक जीवन में क्या क्या दुष्प्रभाव आ सकते है और इनमे से कौन से काल सर्प दोष से उत्पन्न हो सकते है | ऐसे जातक जो अपने वैवाहिक जीवन में इन समस्याओं से घिरे हो वे त्रयंबकेश्वर मंदिर में काल सर्प पूजा का आयोजन किसी प्रकांड विद्वान पंडित जी के निर्देशानुसार करे | इस पूजा से जातक के जीवन में समृद्धि आने के साथ साथ उसके वैवाहिक जीवन पर भी सकारात्मक असर होगा |
आप यदि उपरोक्त दिए किसी भी समस्या से घिरे हो तो आप काल सर्प पूजा के महानुभवी श्री रवि शंकर गुरु जी से निशुल्क परामर्श प्रदान कर सकते हैं |
इस पूजा के लिए पीड़ित श्री रवि शंकर गुरु जी से उचित समय जानकार नासिक सहर के समीप इस भव्य मदनीर में काल सर्प पूजा का आयोजन कर सकता है |
निष्कर्ष
यदि आपके अथवा आपके साथी की कुंडली में काल सर्प दोष विराजमान है तो यह दोष आपके वैवाहिक जीवन को तहस नहस कर देगा | आप दोनों के अच्छे व्यवहार के बाद भी आप दोनों के बीच झगड़ा आम बात होगी और दोनों में दिन प्रतिदिन प्यार में कमी आएगी | दोनों के बीच सामंजस्य काम होने के साथ ऐसे अवसर बिना बात बनेंगे जहा आप दोनों न चाह कर भी लड़ सकते है | आप दोनों को संतान प्राप्ति में देरी हो सकती है अथवा संतान सुख से वंचित रहना पड़ सकता है | आज की इस तनावपूर्ण जीवन शैली भी सभी चाहते है कि उन्हें अपने साथी से पूर्ण सहयोग मिले क्यूंकि तभी आपका जीवन शांतिपूर्ण रह सकता है | यदि आपका साथी भी आपसे लड़ेगा तो आप अपने जीवन की असल लड़ाई के लिए कमजोर पड़ जाएंगे |
ऐसे जातकों को चाहिए की वे इन सभी दुष्प्रभावों से बचने हेतु आज ही पंडित श्री रविशंकर जी से परामर्श लेकर तुरंत काल सर्प पूजा का आयोजन करवाएं | पंडित जी ऐसे कई दम्पतियों के लिए इस पूजा का आयोजन करवा उनके जीवन को खुशहाल बना चुके है | आप भी तुरंत अपनी कुंडली पंडित जी के साझा करके निशुल्क सुझाव आज ही प्राप्त करें |
त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा बुक करे| सम्पर्क +91 7720000702